Rapid rupee App से लोन कैसे लें

Rapid rupee App से लोन कैसे लें

Rapid rupee से लोन कैसे लें – Rapid rupee से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। यह एप्लीकेशन आपको इंस्टेंट लोन देने का कार्य करती है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आपको आसानी से लोन मिल जाता है आपको अधिक चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है।

Rapid rupee से लोन लेने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान देना होगा ताकि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या ना आए। अक्सर इस एप्लीकेशन से लोग आसानी से लोन प्राप्त कर लेते हैं परंतु अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इस आर्टिकल को जरूर से पढ़े। इस आर्टिकल में आपको हर एक चीज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है और आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने लिए लोन ले पाएंगे।

Rapid Rupee App क्या है

Rapid Rupee App आपको इंस्टेंट लोन देने का कार्य करते हैं अगर आपको अर्जेंट लोन की आवश्यकता पड़ गई है तो यह ऐप आपको 30 मिनट के अंदर इंस्टेंट लोन प्रदान करेगी लोन की राशि सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है अगर आपको इंस्टेंट लोन की आवश्यकता है तो आप इस ऐप के माध्यम से अपनी इस आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान देना होगा और आपका लोन प्राप्त हो जाएगा।

Rapid Rupee App से पर्सनल लोन कैसे लें

क्या Rapid Rupee App में लोन लेने के लिए credit score 750+ होना जरूरी है Rapid Rupee App से लोन लेने के लिए 750+ credit score होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका credit score अच्छा नहीं है तब भी आपको Rapid Rupee App लोन देती है। किसी खासियत के चलते आप खराब credit score होते हुए भी लोन ले पाएंगे।

Rapid Rupee App लोन की जानकारी

दोस्तों अगर आप भी रैपिड ट्रॉफी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए इच्छुक है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान देना होगा। लोन लेने के लिए कुछ जरूरी जानकारी मैंने आपको नीचे बताई है उसको जरुर पढ़े ताकि आपको लोन लेने में सहायता मिले।

Loan Application NameRapid Rupee
Article typePersonal loan
Age22 to 59 age
Loan amount500 to 20,000
Interest rate12% to 36%
Loan processing feeNot fixed
Loan duration2 months to 1 year
Loan apply typeonline
Contact e-mail addresscare@rapidrupee.in
Rapid rupee customer care022 6874 0470

Rapid Rupee App से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे।

अगर आप अपने लिए स्वयं लोन लेना चाहते हैं तो आपकी नीचे दस्तावेज की जरूरत होगी। क्योंकि आप अपने लिए लोन ले रहे हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • सेल्फी फोटो
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

Rapid Rupee App से लोन लेने की प्रक्रिया

अगर आप भी रैपिड रूबी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको Rapid Rupee App का उपयोग करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें सैन प्रक्रिया कंप्लीट करना होगा मोबाइल नंबर डालने से आप इस प्रक्रिया को कर पाएंगे। उसके बाद आपको पर्सनल लोन के लिए फॉर्म को ओपन करना होगा और अपनी निजी जानकारी देने होगी अपना केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आपसे आपकी बैंक से जुड़ी हुई डिटेल पूछे जाएंगे जैसा कि आपका बैंक खाता आईएफएससी कोड आपको वह भरना होगा और आपकी केवाईसी कंप्लीट होने के बाद पूरा वेरीफिकेशन होगा और वेरिफिकेशन समाप्त होने पर आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर हो जाएगी।

स्टेप बाय स्टेप मैंने आपको नीचे बताया है कि आप किस प्रकार से ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और लोन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

1) आपको पहले Play Store पर Rapid Rupee Search करना होगा।

Rapid Rupee 1

2) अब आपको Rapid Rupee App को प्ले स्टोर से install करना होगा।

Rapid Rupee 2

3) अब Rapid Rupee App को ओपन करना होगा।

Rapid Rupee 3

4) अब आपको Sign up करना होगा तब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Rapid Rupee 4

5) आपके पास एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे ओटीपी को दर्ज करें और आगे बढ़े।
6) अब लोन फॉर्म को ओपन करें और पर्सनल लोन के लिए क्लिक करें।

7) अब आपके यहां पर Loan की राशि को चुनना होगा।

Rapid Rupee 5

8) अब आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी।

Rapid Rupee 6


9) पर्सनल डिटेल्स भरने के आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा अब आपकी loan एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी।
10) अब आपके यहां पर अपना बैंक खाता जोड़ना होगा बैंक खाता जोड़ने के बाद आपके पास लोन का पैसा पहुंच जाएगा।

    अगर अपने सभी जानकारी सही तरीके से भरी होगी और अपनी निजी जानकारी सही दर्ज की होगी तो आपको लोन मिल जाएगा।

    Rapid Rupee App के कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें

    अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आप एक बार रैपिड रुपए एप्लीकेशन के कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं रैपिड रुपया एप्लीकेशन ने कस्टमर की सहायता के लिए कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध कराया है आप मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस के माध्यम से उनसे बात कर सकते हैं।

    Rapid Rupee App customer care number :- 022 6874 0470

    Rapid rupee E-mail Address :- care@rapidrupee.in

    also read these article

    True Balance Loan App

    IDFC First Bank Se Personal Loan Kaise Le

    बैंक से लोन कैसे ले?

    Ruloans Personal loan Apply

    Leave a Comment