Stashfin Se Loan Kaise Le – Stashfin यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं क्योंकि यह आपको विदाउट पेपर वर्क लोन देने का कार्य करती है इस ऐप से काफी सारे लोग घर बैठे लोन ले रहे हैं तो आज मैं आपको इसी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा कि आप किस प्रकार से घर बैठे 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Stashfin से लोन लेना बहुत ही आसान है और आपको यह लोन 11.99% इंटरेस्ट पर मिलता है। यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा तो आप इसको आसानी से कर पाओगे।
Table of Contents
Stashfin से लोन लेने के लिए Eligibility क्या है?
दोस्तों अगर आप भी Stashfin अप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान देना ज़रूरी। तभी जाकर आपको लोन मिलेगा।
1.आपका india का नागरिक होना जरूरी है क्योंकि Indian लोग ही इस loan को प्राप्त कर सकते हैं
2.लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
3.केवाईसी डॉक्युमेंट्स होना जरूरी है जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहा है
4.अगर आपके पास किसी प्रकार का इनकम सोर्स है तभी आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त होगा
Stashfin से loan लेने के फायदे
अगर आपको अचानक से पैसों की बहुत जरूरत है तो आप स्टेज पर प्लेटफॉर्म से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको लोन बहुत ही आसान तरीके से मिल जाएगा।
- Stashfin पर लोन चुकाने के लिए आपको समय दिया जाता है जिससे आप अपने लोन को समय-समय पर चुका पाएंगे।
- Stashfin पर लोन लेने से आपको किसी प्रकार की निजी संपत्ति को जमा करने की जरूरत नहीं है आप आसानी से बीना कुछ जमा कारण लोन ले सकते हैं।
- Stashfin पर लोन लेना बहुत ही आसान है और यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और जल्दी हो जाती है।
Stashfin से कितने रुपए का लोन मिलता है
अगर आपको अधिक पैसों की जरूरत है तो आप Stashfin App से ₹1000 से लेकर 5 लख रुपए तक का लोन उठा सकते हैं। इमरजेंसी में आपकी यह बहुत सहायता करता है।
Stashfin पर Loan कैसे लें
Stashfin से लोन लेने के कई सारे तरीके हैं उनमें से एक तरीका बहुत ज्यादा सरल है। मैं आज आपको इस तरीके के बारे में बताऊंगा।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर Stashfin App Search करना होगा।

2. अब आपको install के बटन पर क्लिक करना होगा

3. install हो जाने के बाद Open पर क्लिक करना होगा।

4. अब मोबाइल नबर दर्ज करके Sign up प्रक्रिया कंप्लीट करना होगा।

5. Stashfin पर लोन लेने के लिए अप्लाई Apply Now पर क्लिक करना होगा।

6. अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर लोन के Form को पूरा भरना होगा।

7. अब आपको अपनी KYC कंप्लीट करनी होगी।
8. स्टेशन पर अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
9. अंत में अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी।
इस प्रकार से Stashfin पर अपने लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Stashfin customer care number
Stashfin अपने कस्टमर को कस्टमर केयर की सुविधा भी प्रदान करती है अगर आपको लोन लेने में यह किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं नीचे मैंने आपको कस्टमर केयर का नंबर दिया है।
customer care no : +91-9289108544 or 0124-6981222
Stashfin customer care email id
दोस्तों अगर आप स्टेशन कंपनी से अपने डॉक्यूमेंट साझा करना चाहते हैं या आपको डॉक्यूमेंट भेजने के लिए कहा गया है तो आप ईमेल आईडी के माध्यम से उनको वह दस्तावेज भेज सकते हैं ईमेल आईडी नीचे दी गई है।
Stashfin Customer care Email I’d : customercare@stashfin.com
stashfin app is rbi approved?
हाँ, stashfin app rbi द्वारा प्रूफ है, आप बिना किसी चिंता के इस ऐप के माध्यम से लोन को ले सकते हैं। stashfin app ने ग्राहकों को लोन देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से मंजूरी ली हुई है।
stashfin app को डाउनलोड कैसे करें
stashfin app को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट हो। अब आपको प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है। और सच बार में जाकर stashfin app लिखना होगा। उसके बाद आप स्टॉल बटन पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल करें।
stashfin app real or fake
हाँ, Stashfin Real App है। बिना किसी समस्या से आप लोन ले सकते हैं भारत सरकार द्वारा इसको मान्यता प्राप्त है और आरबीआई द्वारा approved है।