True Balance Loan App

True balance loan App : अगर आप भी True balance से लोन लेना चाहते हैं। तो आपका कुछ चीजों के लिए ध्यान देना जरूरी है क्योंकि Loan लेते वक्त आप किसी प्रकार की लापरवाही नहीं कर सकते। True Balance से लोन लेना बहुत ही आसान है परंतु आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा

True balance एक पुरानी कंपनी है। जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं और इस कंपनी का एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर कई वर्षों से है यह आपको instant लोन प्रदान करने का कार्य करती है आप इसकी सहायता से अवश्य लोन प्राप्त कर सकते हैं।

True balance App क्या है?

यहां एक इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपको लोन की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं यह आपको ₹5000 से लोन प्रदान करती है और लोन की राशि पर 2.4% की ब्याज दर होती है।

अक्सर लोगों को लोन लेने में परेशानी आती है क्योंकि अगर आप बैंक के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको गारंटी के लिए अपने रिश्तेदार या आरुषि पड़ोसी को बैंक में अपने साथ ले जाना होता है गारंटी के लिए। यह एक बड़ी समस्या है परंतु आपको यह समस्या ट्रू बैलेंस से लोन लेते वक्त नहीं आएगी।

True Balance ऐप अप्रूव है क्या?

हाँ, True Balance ऐप भारत के सभी राज्य में अप्रूव्ड है और यह RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC (Non-Banking Financial Company) के जरिए अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करने का कार्य करती है। अपने संकोच True Balance एप के माध्यम से लोन ले सकते हैं परंतु आपको लोन की शर्तों को और उसकी ब्याज दर को समर्थन जरूरी है ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।

True Balance से Loan लेने का तरीका

आज कल लोग जाना चाहते हैं की True Balance से किस प्रकार से Loan लिया जा सकता है। अगर आप भी इस विषय पर जानना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप किस प्रकार से Loan ले सकते हैं।

1) तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।

2) यहां पर आपको Search करना होगा True Balance App

True Balance 1

3) Install के बटन पर Click करके True Balance को Install करना होगा।

True Balance 2

4) अब True Balance को Open करना होगा।

True Balance 3

5) App को Open करने के बाद सबसे पहले आपको Signup करना होगा।

True Balance 4

6) यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी।

7) पर्सनल डिटेल्स में आपसे आपका नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ पूछी जाएगी।

8) अब आपको KYC Proced के बटन पर Click करना होगा।

True Balance 6

9) अब आपको अपनी KYC कंप्लीट करनी होगी True Balance App पर

True Balance 6

10) अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और आईएफएससी कोड भरना होगा।

11) कुछ समय में Loan का पैसा खाते में आ जाएगा।

True Balance 7

True balance से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी True balance के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो कि आपको लोन लेने में सहायता प्रदान करेंगे यह दस्तावेज़ आपकी निजी होने चाहिए क्योंकि इन्हीं के आधार पर आपको लोन दिया जाता है आपको अपनी जरूरी दस्तावेज इनको लोन लेने के लिए देने होते हैं मैंने आपको उनके बारे में नीचे बताया है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 1 वर्ष की बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप लोन लेने वाले व्यक्ति की
  • पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी

True balance से लोन लेने की पात्रता

True Balance से लोन लेने के लिए आपको उसके योग्य बनना होगा उन योग्यताओं के बारे में मैंने आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया है।

  1. True Balance से लोन लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  3. आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  4. आपके पास बैंक का Active खाता होना चाहिए।
  5. आपके खाते में मासी के आए आनी चाहिए।
  6. आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

अभी मैं आपके ऊपर जरूरी बातों के बारे में बताया जिनका आपको ध्यान देना होगा लोन लेते वक्त क्योंकि यह बहुत जरूरी है।

True balance personal loan ब्याज दर।

जब लोग लोग लोन लेते हैं तो उनको यह बात जाना जरूरी है कि उनको कि ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है तो मैं आपको बता दूं। True Balance आपको कम से कम 2.4% की दर और अधिक से अधिक 3% महीने की दर पर देता है।

  • Loan rate : 2% – 3% Monthly रहता है
  • Loan process fee : 2% – 5% होता है
  • EMI Late : EMI पर 3 प्रतिशत देना होता है
  • GST : 18% तक जीएसटी लगता है।

mpokket Personal Loan Apply 2024 : 2 मिनट में ₹500 से ₹30,000 तक का लोन

Leave a Comment