mpokket Personal Loan Apply 2024 : 2 मिनट में ₹500 से ₹30,000 तक का लोन

भारत में एक लोकप्रिय ऐप है जिसका नाम mpokket है। समय के साथ साथ मार्केट में नई लोन एप आ चुकी है। जिनमें से एक एप्लीकेशन है जिसका नाम mpokket है। mpokket उन लोगों को लोन देने का कार्य करती है जिन्हें लोन की आवश्यकता होती है। mpokket इंस्टेंट लोन के लिए भारत में प्रचलित है। बहुत सारे लोग इंस्टेंट लोन के लिए mpokket का प्रयोग करते हैं। जैसा कि आप सभी को पता है आजकल के समय में एजुकेशन बहुत जरूरी हो चुका है। हर एक व्यक्ति को एजुकेशन प्राप्त करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है। परंतु एजुकेशन के लिए अधिक धन की आवश्यकता होती है जो स्टूडेंट के पास नहीं है। आई mpokket ने इस बात को ध्यान में रखते हुए। अपने ऐप को खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए बनाया है। जो अपनी एजुकेशन को कंप्लीट करने के लिए लोन लेना चाहते हैं। वह mpokket एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

तो अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे लोन की आवश्यकता है। और आपको लोन जल्द से जल्द चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और लोन की राशि सीधा बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। नीचे मैंने विस्तार पूर्वक आपको बताया है। कि आप किस प्रकार से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Mpokket क्या है?

एक प्रिंटर कंपनी के द्वारा mpokket को भारत में लॉन्च किया गया है। जो जरूरतमंद लोगों को लोन देने का कार्य करती है। अक्सर लोग आपातकालीन स्थिति में इसका प्रयोग करते हैं और mpokket इसी वजह से भारत में स्टूडेंट और उन लोगों को सहायता करती है जिनको आवश्यकता होती है।

अक्सर लोग लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन वह लोन प्राप्त नहीं कर पाए क्योंकि उनका क्रेडिट स्कोर कम होता है लेकिन mpokket ऐसे लोगों को लोन सबसे पहले देता है जिनका क्रेडिट स्कोर कम होता है।

यह एप्लीकेशन एंड्राइड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर उपलब्ध है।

mpokket Loan App Details

Article Namempokket Loan Apply 2024
Aricle TypePersnoal Loan
Loan Amount500-30000 Rupees
App AvailablePlay Store and App Store
App NamemPokket
Process Online
Interest Rate0%- 4% Per Month
mpokket official Websitehttps://www.mpokket.in/

क्या mpokket RBI Registered है?

mpokket एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है। इसलिए हम और mpokket लोन एप्लीकेशन पर भरोसा कर सकते हैं। और लोन एप्लीकेशन की तरह यह भी आपको ऑनलाइन लोन प्रदान करती है और लोन का पैसा सीधा आपके बैंक खाते में आपको भेज देती है।

Mpokket Loan App के लाभ और विशेषताएं।

  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करना और Loan लेना बहुत आसान है।
  • आप बिना सिबिल स्कोर के अधिकतम 3000 रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • बिना किसी समस्या के आप घर बैठे एम पॉकेट एप्लीकेशन में लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • mpokket का मंथली इंटरेस्ट रेट 0% से 4% के बीच रहता है।
  • आपको 61 दिन से 120 दिन तक के लिए लोन दिया जाता है।
  • mpokket स्टूडेंट को आसानी से लोन दे देताहै।

mpokket Loan app की पात्रता?

  • लोन लेने के लिए आपकी व्यक्तिगत दस्तावेज के अनुसार आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • कानूनी तौर पे आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और आप mpokket एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास आपकी कॉलेज आईडी होना जरूरी है।
  • आप अगर एक ऐसे व्यक्ति हैं। जो नौकरी करता है और सैलरी लेता है। तो आपके पास आपकी सैलरी स्लिप होना जरूरी है।
  • आपके पास आपने नाम का व्यक्ति बैंक खाता होना जरूरी है‌ जो भारत में आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हो।

mPokket App से लोन कैसे Apply करें

  • सबसे पहले आप सभी को एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर और आईओएस के लिए एप स्टोर पर जाना होगा।
  • अब आपको सर्च करके mpokket एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
  • इंस्टॉल करने के बाद आप सभी को इसको ओपन करना होगा।
  • सबसे पहले आप सभी अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद होम स्क्रीन पर पर्सनल लोन का ऑप्शन आएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर कर अपनी केवाईसी को पूरा करना होगा।
  • अब आपसे आपकी सेल्फी मांगी जाएगी। आपको अपना सीधा चेहरा करके सेल्फी लेनी होगी।
  • आपसे आपका सिग्नेचर अपलोड करने को कहा जाएगा। आप एक सफेद पेपर पर अपना साइन करके उसको अपलोड करेंगे।
  • इन सभी प्रक्रिया को आपको ध्यानपूर्वक करना है और अंत में आपसे लोन एग्रीमेंट को कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा। आपको सभी शर्तों को पढ़कर आगे बढ़ाना है।
  • अब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके पास एक मैसेज आएगा।
  • मैसेज प्राप्त करने के बाद आपको। अपना बैंक अकाउंट ऐड करके अपने बैंक में लोन ले लेना है।

mpokket Loan App के लिए जरूरी दस्तावेज

कुछ मुख्य दस्तावेज की आवश्यकता आपको लोन लेने के लिए पड़ेगी। यह सभी दस्तावेज़ आपकी व्यक्तिगत होने चाहिए। अगर आप लोन अपने लिए ले रहे हैं तो आपके अपने दस्तावेज देने होंगे। ध्यान रखें दस्तावेज साफ दिखाई देने चाहिए ताकि लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। दस्तावेज एक अहम भूमिका निभाते हैं लोन लेने में। मैं आपको वह सभी दस्तावेज के बारे में बताऊंगा जो आपको लोन लेने में चाहिए होते हैं। नीचे मैंने उन सभी के बारे में बताया है।

  • आपका व्यक्तिगत आधार कार्ड
  • आपका पर्सनल पैन कार्ड
  • आपकी सैलरी स्लिप या फिर 1 ईयर बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आपका आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल आईडी कार्ड या फिर कॉलेज आईडी कार्ड
  • आपकी सेल्फी फोटो
  • आपका मोबाइल नंबर
  • आपकी व्यक्तिगत ईमेल आईडी

FAQ-

mpokket अप पर ₹30000 रुपए की ब्याज दर कितनी है?

mpokket लोन ₹30000 की ब्याज दर जो प्रतिशत से 4% महीने की है।

mpokket एप कस्टमर केयर नंबर

mpokket एप्लीकेशन का कोई भी कस्टमर केयर नंबर नहीं है। कस्टमर केयर को संपर्क करने के लिए आप ईमेल आईडी से उनका कांटेक्ट कर सकते हैं। कस्टमर केयर की Email I’D support@mpokket.com है।

mpokket से लोन लेने का तरीका

mpokket एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने का सही तरीका इस प्रकार है। लोन लेने वाले व्यक्ति के पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टूडेंट आईडी, मंथली सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आदि

Bajaj Finserv Personal Loan: सिर्फ 2 मिनट में मिलेगा ₹20000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

WinZO Coupon Code: WinZO Coupon Code Today

Leave a Comment